गरीबों की समस्याओं को नजरअंदाज करना अधिकारियों की संवेदनहीनता : अजीत कुमार
- Post By Admin on Apr 01 2025

मुजफ्फरपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को मड़वन प्रखंड के झखड़ा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की खुलकर आलोचना की। ग्रामीणों ने शिकायत की कि अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते, जिससे वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
गरीबों की सरकार उनके हक के लिए प्रतिबद्ध
जनसभा को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य में गरीबों की भलाई के लिए समर्पित सरकार कार्यरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, राशन वितरण, छात्रवृत्ति योजनाएं और बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लेकिन कुछ अधिकारी अपनी लापरवाही से इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो रही है।
अधिकारियों को चेतावनी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का ऐलान
अजीत कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों की समस्याओं को अनदेखा करने की आदत छोड़ें, वरना जनता का आक्रोश उनके खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता ऐसे अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से बेनकाब करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनकी लापरवाही के कारण ही प्रशासन बेकाबू हो गया है।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने अजीत कुमार को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सभा को संबोधित करने वालों में कुनकुन राय, रंजीत पासवान, नवल कुमार राय, चंदन कुमार राय, कृष्णानंद राय, चंदेश्वर राय, सतनारायण श्रीवास्तव, राजदीप शाह, राजकुमार शाह, रमेश राय, राजा पासवान, संजय राय, हरेंद्र राय, नारायण राय और उमाशंकर शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।