पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का संग्रामपुर में हुआ भव्य स्वागत

  • Post By Admin on Dec 19 2024
पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का संग्रामपुर में हुआ भव्य स्वागत

मोतिहारी : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि देश को युवाओं की बहुत जरूरत है. युवा वर्ग को बीजेपी हमेशा आगे लाने का प्रयास करती है ताकि हर क्षेत्र में युवा अपने को स्थापित करके देश और प्रदेश के मान को आगे बढ़ाए. पूर्व मंत्री श्री मिश्रा बुधवार को जिले के संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख सुनिता देवी के आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे. इससे पहले प्रमुख के आवास पर पहुंचने पर लोगों ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच हमेशा रही हैं कि जब युवा किसी भी क्षेत्र में तरक्की करेंगे तो देश विकास के मामले में आत्मनिर्भर होगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए केंद्र की सरकार ने कई ऐसी योजनाएं चला रखी हैं जिसका सीधा लाभ आज की युवा पीढ़ी को मिल रहा है.इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुमार द्वारा उन्हें बुक्के और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने संग्रामपुर के  दियरा क्षेत्र के गांव पुछरिया को कटाव से बचाने,प्रखंड में सरकारी आईटीआई एवं डिग्री कॉलेज की मांग को सरकार तक पहुंचाने के साथ ही संग्रामपुर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना करने की मांग की. लोगों की मांगों को जायज ठहराते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वे इन सभी मांगों से सूबे के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे. इस दौरान विनय तिवारी,मृत्युंजय सिंह उर्फ खूंटी सिंह,मुकेश तिवारी एवं उप मुखिया कुमुद पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद थे.