पहले मतदान, फिर जलपान : 77 वर्षीय अहिल्या चौधरी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
- Post By Admin on Nov 06 2025
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के तारा विशुनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय (मतदान केंद्र संख्या 95) पर 77 वर्षीय श्रीमति अहिल्या चौधरी, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं, लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे पहले मतदान करने पहुंचीं।
मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने मतदान के बाद मुस्कुराते हुए कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान।”
उनकी इस पहल ने मतदान केंद्र पर मौजूद अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। बूथ पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि अहिल्या चौधरी जैसे जागरूक नागरिक लोकतंत्र को मजबूत करने की मिसाल हैं।