कांग्रेस प्रभारी से मिले दीनबंधु क्रांतिकारी, पलायन रोको रोजगार दो यात्रा के लिए जताया आभार

  • Post By Admin on Mar 29 2025
कांग्रेस प्रभारी से मिले दीनबंधु क्रांतिकारी, पलायन रोको रोजगार दो यात्रा के लिए जताया आभार

मुजफ्फरपुर: औराई विधानसभा के समाजसेवी एवं बिहार युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रभारी सचिव सुशील पासी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा ‘पलायन रोको रोजगार दो’ यात्रा के माध्यम से बिहार के बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने के लिए आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में भवनहीन एवं भूमिहीन विद्यालयों की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, जबकि सरकार शिक्षा पर सबसे अधिक बजट खर्च करती है। बावजूद इसके, राज्य के हजारों विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की भारी कमी है। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया कि वह अपने घोषणापत्र में इस समस्या को प्रमुखता से शामिल करे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भी जिक्र किया, जो ₹2500 या उससे अधिक होती है। उन्होंने कहा कि इससे वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन अपनी आजीविका बेहतर ढंग से चला पाते हैं और उन्हें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ता। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस इस योजना को बिहार में भी लागू करने का संकल्प ले।

मुलाकात के दौरान दीनबंधु क्रांतिकारी ने कांग्रेस प्रभारी सचिव सुशील पासी को औराई विधानसभा क्षेत्र में आने का आमंत्रण भी दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रभाकर, समीर हुसैन, रमेश पासवान एवं अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे।