भाजपा-नीतीश की नीतियों से बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर : असदुद्दीन ओवैसी

  • Post By Admin on Oct 07 2025
भाजपा-नीतीश की नीतियों से बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर : असदुद्दीन ओवैसी

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को गयाजी के चाकंद में आयोजित एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और राजद पर तीखा हमला बोला।

ओवैसी ने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की नीतियों ने बिहार में भ्रष्टाचार और सामाजिक असमानता को गहराई से बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ वोट का नहीं, बल्कि हमारी इज्जत, बराबरी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है। अब वक्त आ गया है कि जनता ऐसे नेताओं को चुने जो उनके लिए सड़कों पर खड़े हों।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ कानून के बहाने सरकार मस्जिदों और वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने की साजिश कर रही है। ओवैसी ने कहा कि “यह लड़ाई सिर्फ एक चुनाव की नहीं, बल्कि पीढ़ियों की लड़ाई है।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि “राज्य में आवास योजना और पेंशन जैसी योजनाओं में खुलकर रिश्वत मांगी जाती है। नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है।”

राजद और लालू-तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि “हम सिर्फ छह सीटें चाहते थे, लेकिन उन्होंने हमें नज़रअंदाज़ किया। अब जनता तय करेगी कि असली विकल्प कौन है।”

युवाओं और महिलाओं से अपील करते हुए ओवैसी ने कहा कि “हम बदलाव का विकल्प हैं। अब मतदाता सिर्फ वोटर नहीं, बल्कि सच्चे नागरिक बनें और सही दिशा में अपनी आवाज़ बुलंद करें।”