सीएम नीतीश कुमार ने किया पितृपक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण, विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना
- Post By Admin on Sep 03 2025

गयाजी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गयाजी पहुंचकर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
पितृपक्ष के दौरान लाखों श्रद्धालु पिंडदान और श्राद्धकर्म के लिए देश-विदेश से गयाजी आते हैं। मुख्यमंत्री ने मेले के मुख्य स्थलों जैसे विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी तट, रबर डैम और देवघाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, रोशनी और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़े इंतजामों की जानकारी ली।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों से साफ निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पेयजल, साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए।
गयाजी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। उनके साथ बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
पितृपक्ष आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से अमावस्या तक चलता है और इसे पितरों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है। बिहार का गयाजी इस पवित्र कर्मकांड के लिए प्रमुख स्थल है। इस वर्ष पितृपक्ष मेला 6 से 22 सितंबर तक आयोजित होगा।