लोजपा से बेबी कुमार को टिकट दे चिराग पासवान ने किया अपने पिता का सपना पूरा, जाने आगे क्या बोले चिराग 

  • Post By Admin on Oct 24 2025
लोजपा से बेबी कुमार को टिकट दे चिराग पासवान ने किया अपने पिता का सपना पूरा, जाने आगे क्या बोले चिराग 

मुजफ्फरपुर : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में मेरे पिता रामविलास पासवान ने बोचहां विधानसभा क्षेत्र से बेबी कुमारी को टिकट दिया था, लेकिन बाद में पारिवारिक दबाव के कारण परिवार के एक सदस्य को सिंबल देना पड़ा। हालांकि, बोचहां की महान जनता ने बेबी कुमारी को निर्दलीय जिताकर विधानसभा भेजा था।

चिराग पासवान ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही ये बात 

चिराग ने आगे कहा, बेबी कुमारी को टिकट नहीं देने का मलाल रामविलास पासवान को मरते दम तक रहा। उनकी इच्छा थी की बेबी कुमारी लोजपा के सिंबल पर विधानसभा जाएं। अब मैंने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए आप लोगों के बीच बेबी कुमारी को टिकट दिया है। बेबी कुमारी की जीत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि होगी।

बीते गुरुवार को चिराग पासवान ने पार्टी उम्मीदवार बेबी कुमारी के पक्ष में रोहुआ स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। गला खराब होने के कारण बोलने में परेशानी के बाद भी उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कई शक्तियां चिराग पासवान को रास्ते से हटाना चाहती हैं। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की उनकी सोच को मिटाना चाहती है, लेकिन वह किसी से डरने वाले नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री को बिहार से विशेष लगाव है।

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा बिहार 

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे है। वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त बना रही है। सभा की अध्यक्षता जिला लोजपा अध्यक्ष चुलबुल शाही ने की जबकि संचालन अरविंद कुमार सिंह ने।

बिहार की जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

बिहार में महागठबंधन नहीं ठगबंधन है, जो कई सीटों पर आपस में ही लड़ रहे हैं। जो खुद एक दूसरे की बातों को नहीं समझ रहे हैं। वह जनता के दुख दर्द को क्या समझेंगे। विपक्ष बिहार की जनता को गुमराह करने में लगा है। आप लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार का बने रहना जरूरी है।

यह बातें रोहुआ में आयोजित लोजपा के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सभा में शामिल नेताओं ने कही। नेताओं ने बोचहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की लोजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी को जीत दिलाने की अपील की।

लोजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी ने मतदाताओं से कहा कि आपके मान सम्मान में कोई कमी नहीं करूंगी तथा जो काम बच गए थे उनको पूरा करवाऊंगी। आप लोग मुझे एक मौका दें।