बसपा उतारेगी सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार, कुढनी से 17 को डॉ. विजयेश करेंगे नामांकन
- Post By Admin on Oct 15 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के खादी भंडार स्थित पराशर हॉस्पिटल के प्रांगण में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार ने कहा कि “पिछले 37 वर्षों से एनडीए और महागठबंधन ने मिलकर बिहार को बर्बाद किया है, अब बसपा प्रदेश को एक साफ-सुथरी और विकासोन्मुख सरकार देगी।”
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले की छह विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। इनमें कुढनी से स्वयं डॉ. विजयेश कुमार, गायघाट से श्रीमती इसरत प्रवीण, बोचहां से श्री राहुल कुमार, पारू से श्री विजय कुमार सिंह, काटी से श्री विवेक कुमार और सकरा से श्री अशोक कुमार उम्मीदवार होंगे। वहीं साहेबगंज से श्री बिंदा महतो को टिकट दिया गया है।
डॉ. विजयेश कुमार ने यह भी बताया कि वह 17 अक्टूबर को कुढनी विधानसभा से नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर “नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा” का आयोजन किया जाएगा, जो कुरहनी प्रखंड के सिलौद वासुदेव ग्राम से शुरू होकर गजपति सिलौद जयनारायण मार्कन चौक, मारीपुर चौक होते हुए शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचेगी, जहां नामांकन दाखिल किया जाएगा।
इस मौके पर राजेन्द्र चौधरी, राजेश्वर तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।