बिहार का विपक्ष पूरी तरह मुद्दा विहीन : अजीत कुमार

  • Post By Admin on Aug 18 2025
बिहार का विपक्ष पूरी तरह मुद्दा विहीन : अजीत कुमार

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार का विपक्ष अब पूरी तरह मुद्दा विहीन हो चुका है और जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश में जुटा है। विपक्ष मतदाता सूची से नाम काटे जाने जैसे फर्जी मुद्दे बनाकर आम मतदाताओं को दिग्भ्रमित करना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता उनकी इस साज़िश को समझ चुकी है और उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।

अजीत कुमार ने यह बातें कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड अंतर्गत जीयन नोनिया, रविदास एवं पासवान बस्ती में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती की घोषणा से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी की संभावना को लेकर ग्रामीण बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार चाहती है।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के सामने कई व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएँ भी रखीं। इनमें नल-जल योजना की स्थिति सुधारने, बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने, बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने और किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रही। कई मामलों में अजीत कुमार ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान कराया। ग्रामीणों ने इस दौरान स्थानीय विधायक पर वादाखिलाफी और अक्षमता का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि विधायक की नाकामी के कारण कांटी क्षेत्र का अपेक्षित विकास अब तक नहीं हो सका है।

जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग:

उपसरपंच अवधेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू प्रताप सिंह, मोहम्मद शमीम, कामेश्वर यादव, विश्वनाथ राम, सिकंदर सिंह, मनोज सिंह, सुरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य रामू कुमार, सकलदीप महतो, उमेश राम, अरुण महतो, रामाशीष महतो, सुरेश महतो, शंभू महतो, पप्पू महतो, विष्णु देव राम, रामचंद्र पासवान, वीरेंद्र यादव, ललित पासवान, पवित्री देवी, कृष्ण सिंह, जनक देव महतो, लक्ष्मण महतो, किशोरी महतो, मोहन महतो, संजय चौधरी, मनोज साह, अनवर अंसारी, शंकर राम, छेदी पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे।