बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलना बिहारियों का अपमान : अजय कुमार चौधरी

  • Post By Admin on Aug 12 2024
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलना बिहारियों का अपमान : अजय कुमार चौधरी

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव और मुजफ्फरपुर कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार चौधरी ने कड़ा प्रहार किया है। तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार से वादाखिलाफी कर बिहारियों का अपमान किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इस वादे को पूरा करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर में जनसमर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। लेकिन केंद्र में नीतीश कुमार के समर्थन से सरकार बनने के बावजूद, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया, जो कि बिहारवासियों के समर्थन का उपहास है।

इस संदर्भ में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आगामी 13 या 14 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने कई बार बिहारियों की बोली लगाई और उनके साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सवा लाख करोड़ रुपये की घोषणा की थी, लेकिन वे अपने वादे से मुकर गए। अब, जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात आई, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस अपमान को भी सह लिया।

इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, त्रिभुवन पटेल, रियाज अहमद, कुणाल सहाय, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, गोपाल मिश्रा, जावेद खान, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, शैलेंद्र शर्मा, शादिक अली सहित अन्य नेता उपस्थित थे।