बहुजन समाज पार्टी ने बनवाड़ी लाल कॉलेज में किया जनाक्रोश महासभा का आयोजन
- Post By Admin on Apr 20 2025

मुजफ्फरपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से रविवार को बनवाड़ी लाल कॉलेज परिसर में जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बसपा के राज्यसभा सांसद एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियर श्रीरामजी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभा में पार्टी की प्रदेश इकाई के तमाम वरिष्ठ नेता और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता और प्रशासनिक विफलता का माहौल बना हुआ है। उन्होंने हाल ही में सरैया प्रखंड के जयपुर गाँव में स्टूडियो संचालक अरविंद कुमार की हत्या की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएँ अब आम हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है क्योंकि पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती ?
डॉ. विजयेश कुमार ने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में नेतृत्व की कमी को पूरा करेगी और आने वाले चुनाव में सभी 543 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए उन्हें असफल और शारीरिक रूप से अक्षम बताया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार बहुजन समाज पार्टी को मौका दें, पार्टी एक न्यायपूर्ण, सशक्त और पारदर्शी सरकार देगी।
मुख्य अतिथि श्रीरामजी गौतम ने बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ा रोष प्रकट किया। उन्होंने पारू रूपा कांड, शिवम झा की हत्या, ख़बरा में फ्लिपकार्ट कर्मचारी कन्हैया कुमार की हत्या तथा कटरा प्रखंड के धनौर गाँव में कमलेश सैनी की हत्या सहित राज्य भर में घटित आपराधिक घटनाओं की निंदा की और इन मामलों में त्वरित न्याय की माँग की।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, उपाध्यक्ष कुनाल विवेक, केन्द्रीय प्रभारी डॉ. नर्मदा प्रसाद अहिरवार, हरिकेश पासवान, नथुनी राम, प्रदेश सचिव संत लाल राम, जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह, बालकनाथ सहनी, सुरेंद्र राम अदली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। सभा के अंत में बहुजन समाज पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट की और जनता से बदलाव के लिए समर्थन माँगा।