राहुल गांधी ने 55 साल में चुनाव के अलावा कभी बिहार में एक रात भी नहीं गुजारी है : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Aug 19 2025

सहरसा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बलवा हाट में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नीतीश सरकार पर तीखे प्रहार किए।
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पदयात्रा करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन राहुल गांधी से दो सवाल जरूर पूछे जाने चाहिए। पहला, कि 55 साल की उम्र में चुनाव के अलावा क्या उन्होंने कभी बिहार में एक रात भी गुजारी है? और दूसरा, जब महाराष्ट्र में बिहार के बच्चों के साथ मारपीट हुई, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने उनके डीएनए पर सवाल उठाते हुए उन्हें मजदूरी करने वाला कहा, तब राहुल गांधी चुप क्यों रहे? उन्होंने कहा कि अगर बिहार के बच्चे मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं, तो फिर वोट मांगने यहां क्यों आते हैं?
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए PK ने कहा कि बिहार में फिलहाल केवल छोटी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है, जबकि बड़े भ्रष्ट नेता और अधिकारी बच निकले हैं। उन्होंने दावा किया कि जब जन सुराज की सरकार बनेगी, तब बिहार के टॉप-100 भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी और उनसे लूटा गया पैसा उनके परिवार तक से वसूला जाएगा।
STET अभ्यर्थियों पर हालिया लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिस पर इस सरकार ने लाठी न चलवाई हो। यह बिहार के बच्चों का दुर्भाग्य है कि जब वे राज्य से बाहर जाते हैं, तो उन्हें गालियां दी जाती हैं और जब बिहार में अपनी बात सरकार तक पहुंचाने आते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता वोट की लाठी चलाएगी और नेताओं को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।