लोन निकासी के नाम पर बंधन बैंक के कर्मियों ने की लाखों की ठगी

  • Post By Admin on Dec 30 2024
लोन निकासी के नाम पर बंधन बैंक के कर्मियों ने की लाखों की ठगी

सहरसा : जिले के बिहरा थाना क्षेत्र स्थित पटोरी बाजार में बंधन बैंक के कर्मियों पर लोन निकासी के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगा है। इस मामले में दर्जनों महिलाएं परेशान होकर इधर-उधर चक्कर काट रही हैं। जबकि आरोपी बैंक कर्मी फरार हो चुके हैं।

ठगी का शिकार बनी महिला ने थाने में दी शिकायत

पटोरी निवासी सोनी देवी ने बिहरा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 4 नवंबर को उनका दो लाख रुपये का पर्सनल लोन बैंक से पास हुआ था। उसी दिन रात को बंधन बैंक के पांच कर्मी, जिनमें बैंक मैनेजर सुधीर कुमार, ओई मुकेश कुमार, एलएसओ राम नरेश कुमार, आरओ बंटी कुमार और आरई अखिलेश कुमार, उनके घर आए थे। उन्होंने कहा कि लोन की राशि खाते में ट्रांसफर करने के लिए पहले फिंगर प्रिंट लेना जरूरी है।

सोनी देवी ने बताया कि आरई अखिलेश कुमार ने उनके घर पर उनका फिंगर प्रिंट लिया और कहा कि अगले दिन वे बैंक आकर रुपये निकाल सकती हैं। जब वह बैंक गईं तो कर्मचारियों ने कहा कि आज कैश नहीं है, अगले दिन मिलेगा। कई दिन बाद जब वह फिर बैंक गईं तो वहां नया स्टाफ था और बैंक कर्मियों से पूछने पर पता चला कि पहले के सभी कर्मचारी फरार हो चुके हैं। चेकिंग के बाद पाया गया कि उनके बचत खाते से 4 नवंबर को ही लोन की राशि निकाली जा चुकी थी।

दर्जनों महिलाएं हुईं ठगी का शिकार

सोनी देवी की शिकायत पर और मामले की जांच करते हुए पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद और विनोद झा पटोरी बाजार पहुंचे और वहां ठगी का शिकार हुई दर्जनों महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने भी आरोप लगाया कि बंधन बैंक के कर्मियों ने उन्हें भी फिंगर प्रिंट लेकर लोन निकासी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है।

सख्त कार्यवाही की मांग

पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद और विनोद झा ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है। महिलाओं ने कहा कि बैंक के कर्मियों ने उनकी मेहनत की कमाई को ठग लिया और अब वे फरार हैं। उनका कहना है कि यदि प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाएगा, तो गरीब महिलाओं को और अधिक धोखा मिलेगा।

पुलिस प्रशासन की जांच जारी

इधर, बिहरा पुलिस मामले की जांच कर रही है और बैंक के कर्मियों की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपी बैंक कर्मियों को पकड़ने के लिए कार्यवाही की जाएगी।