बिहार के सहरसा में इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, गंभीर रूप से घायल
- Post By Admin on May 05 2025
 
                    
                    सहरसा : जिले में बीते रविवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे इंजन की चपेट में आकर दो शंट मैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना टीआरडी ऑफिस समीप टीआरडी यार्ड का है। दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है। हाथ कटे रेलकर्मी को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेलवे अपने अपने स्तर से जांच में जुट गए हैं।
इंजन की चपेट में आने से जख्मी प्वाइंट्समैन मनोज प्रताप का दायां हाथ कटकर अलग हो गया है। वहीं प्वाइंट्समैन पंकज कुमार का बायां पैर के एड़ी में गहरा जख्म पहुंचा है। दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम उनपर लगातार नजर रख रही है। बताया गया है कि जरूरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गयी है।
रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्वाइंट्समैन की ड्यूटी शनिवार की देर रात 12 से रविवार की सुबह 8 बजे तक थी। दोनों प्वाइंट्समैन की यार्ड में इंजन को शंटिंग कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।
घटना को लेकर रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना है या लापरवाही का नतीजा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर और सजग है। जिसकी जिम्मेदारी तय होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।