विधायक बचौल के विवादित बयान पर आक्रोश, माफी की उठाई मांग

  • Post By Admin on Mar 10 2025
विधायक बचौल के विवादित बयान पर आक्रोश, माफी की उठाई मांग

समस्तीपुर : विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर निवासी युवा समाजसेवी और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार जमशेद आदिल 'सोनू' ने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विवादित बयान की कड़ी निंदा की है।  

गौरतलब है कि भाजपा विधायक बचौल ने होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए एक बयान दिया था, जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जमशेद आदिल 'सोनू' ने कहा, "बचौल इस प्रकार की समाज को बांटने वाली बेबुनियाद बातें कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत और निंदनीय है। बीजेपी और आरएसएस के कई लोग हमेशा से भारतीय सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम करते आए हैं और आज भी ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन देश के सभी धर्मों और जातियों के लोग इनके बहकावे में नहीं आएंगे और मिलकर अपने पर्व-त्योहार मनाते रहेंगे।"

उन्होंने भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बचौल नफरत और घृणा की राजनीति कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बचौल को तुरंत अपना बयान वापस लेकर मुस्लिम समाज से माफी मांगनी चाहिए।

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। देखना होगा कि भाजपा विधायक बचौल इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।