स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठकों में शहरी स्वास्थ्य मिशन पर हुई चर्चा

  • Post By Admin on Mar 10 2025
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठकों में शहरी स्वास्थ्य मिशन पर हुई चर्चा

लखीसराय : जिले में आज स्वास्थ्य विभाग की दो बैठकें आयोजित की गईं। पहली बैठक पोषण पुनर्वास केंद्र की अर्धदिवसीय समीक्षा से संबंधित थी, जबकि दूसरी बैठक राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के उन्मुखीकरण पर केंद्रित थी।

पोषण पुनर्वास केंद्र की समीक्षा बैठक

सिविल सर्जन सह सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में पोषण पुनर्वास केंद्र की अर्धदिवसीय समीक्षा बैठक सदर अस्पताल में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के माध्यम से अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक भर्ती किए गए अतिकूपोषित बच्चों की संख्या पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग ने 146 और ICDS ने 84 बच्चों को भर्ती किया, जिससे कुल 230 अतिकूपोषित बच्चों की भर्ती हुई। समीक्षा में पाया गया कि बड़हिया, लखीसराय सदर और चानन प्रखंडों में कम भर्ती हुई हैं। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और सामुदायिक उत्प्रेरकों को ICDS के साथ समन्वय करके भर्ती संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन उन्मुखीकरण कार्यक्रम

अपराह्न 2:30 बजे सिविल सर्जन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहरी क्षेत्र में आयोजित किए गए चार स्वास्थ्य कैम्पों की समीक्षा की गई और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर चर्चा की गई। नगर परिषद क्षेत्र में 20,000 की आबादी पर एक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए भूमि चयन की आवश्यकता पर बल दिया गया। गैरसंचारी रोग पदाधिकारी ने सभी वार्ड पार्षदों के समक्ष क्षेत्र में गैरसंचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाने की योजना साझा की। बैठक में उपस्थित सभी ने मिलकर अभियान के लिए स्थल और तिथि निर्धारित की। सिविल सर्जन ने सभी से अनुरोध किया कि 30 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों की शुगर और ब्लड प्रेशर जांच सुनिश्चित करने के लिए समुदाय में जागरूकता फैलाएं।