HIV AIDS और सामाजिक सुरक्षा पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम

  • Post By Admin on Mar 12 2025
HIV AIDS और सामाजिक सुरक्षा पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम

लखीसराय : सदर अस्पताल, सभागार के कमरा न०-225 में एक दिवसीय प्रशिक्षण– सह–उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम असैनिक शल्य चिकित्सक और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया।

बैठक में सिविल सर्जन ने उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित करते हुए NACO द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) को सफल बनाने में योगदान देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से HIV/AIDS के साथ जीवन जीने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़े जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

संचारी रोग पदाधिकारी–सह–जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी ने HIV/AIDS के विषय पर विस्तृत जानकारी दी और इसके प्रबंधन व नियंत्रण के उपायों को साझा किया। कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार लाल ने HIV होने के कारण, निवारण और रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान की योग्यता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं से संबंधित विषयों पर सवाल-जवाब किए, जिनसे प्रशिक्षु संतुष्ट नजर आए।

इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं का Pre-test और Post-test लिया गया और उन्हें एक फोल्डर, पेन, डायरी और IEC सामग्री भी वितरित की गई।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद रॉय ने जिले में HIV संक्रमण के अद्यतन आंकड़े प्रस्तुत करते हुए स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से परवरिश योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों को जोड़ने की अपील की। साथ ही, उन्होंने सभी से किसी भी संक्रमित व्यक्ति और उनके परिवार के प्रति भेदभाव न करने की अपील की।

बैठक में DTO cum DACO DAPCU डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा TB और HIV के विषय पर भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मनोरंजन कुमार और दिनेश कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से जिले में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता और सामाजिक सुरक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाने की दिशा में योगदान मिलेगा।