मुजफ्फरपुर क्लब में गो अप फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Aug 30 2025
मुजफ्फरपुर क्लब में गो अप फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर क्लब महिला ग्रुप और गो अप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को क्लब परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर साइकोलॉजिस्ट संयुक्ता अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और परेशानियों को प्रायोगिक तरीके से समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति खुद किस प्रकार यह पहचान सकता है कि वह मानसिक तनाव या परेशानी से गुजर रहा है और समय रहते उसका समाधान कैसे किया जा सकता है।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के बीच केंद्रित रहा, जिनमें डॉक्टर, प्रोफेसर और बिजनेस वूमेन समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं शामिल हुईं। वक्ताओं का कहना था कि हर महिला कभी पत्नी, कभी मां, बहन या बेटी की भूमिका निभाती है और अलग-अलग जिम्मेदारियों के चलते उन पर मानसिक दबाव भी बढ़ता है, ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में गो अप फाउंडेशन की निदेशिका पूनम शर्मा और कार्यक्रम संयोजक सुधा सिंह की अहम भूमिका रही। वहीं, मुजफ्फरपुर क्लब से प्रिया राजहंस, शैल अग्रवाल, दीप्ति साहू, गीता अग्रवाल, अलका अग्रवाल और पूजा सुरेका समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इसे बेहद उपयोगी और सार्थक बताते हुए कहा कि इस तरह की पहल महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगी।