घर साफ है फिर भी बदबू और इंफेक्शन, वजह हो सकती हैं ये 8 सबसे गंदी जगहें, जानिए क्या है समाधान
- Post By Admin on Jan 17 2026
सेहत: घर की नियमित साफ-सफाई के बावजूद अगर बदबू बनी रहती है या परिवार के लोग बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, तो इसका कारण घर की कुछ ऐसी जगहें हो सकती हैं, जिन्हें हम रोज इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन साफ करना अक्सर भूल जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार घर की सफाई सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है। कई बार फर्श चमकने के बावजूद बैक्टीरिया और वायरस छिपे रहते हैं, जो इंफेक्शन फैलाने की बड़ी वजह बनते हैं।
- किचन सिंक बनता है बैक्टीरिया का अड्डा
लगातार बर्तन धुलने के कारण लोग मान लेते हैं कि किचन सिंक अपने आप साफ रहता है, जबकि सच्चाई इसके उलट है। रिसर्च बताती है कि किचन सिंक में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं। कच्ची सब्जियां, मीट और नमी बैक्टीरिया को तेजी से बढ़ने का मौका देती हैं। ऐसे में रोज गर्म पानी और डिसइंफेक्टेंट से सिंक व नल की सफाई जरूरी है।
- चॉपिंग बोर्ड से फैल सकता है फूड पॉइजनिंग
लकड़ी या प्लास्टिक के चॉपिंग बोर्ड पर छोटे-छोटे कट बन जाते हैं, जिनमें खाने के कण फंस जाते हैं। इससे बैक्टीरिया पनपते हैं और फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ता है। हर इस्तेमाल के बाद गर्म पानी और साबुन से धोना जरूरी है, जबकि नॉन-वेज काटने के बाद नींबू या सिरके से साफ करना बेहतर होता है।
- मोबाइल और रिमोट भी हैं बेहद गंदे
मोबाइल फोन और टीवी-एसी के रिमोट दिनभर हाथ में रहते हैं। रिसर्च के मुताबिक इन पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु हो सकते हैं। रोज माइक्रोफाइबर कपड़े और 70 प्रतिशत अल्कोहल से पोंछने पर इंफेक्शन का खतरा कम होता है।
- किचन स्पॉन्ज और डिशक्लॉथ से आती है बदबू
बर्तन धोने वाला स्पॉन्ज और कपड़ा हमेशा गीले रहते हैं, जिससे इनमें बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। इन्हें गर्म पानी और डिटर्जेंट में उबालना चाहिए। स्पॉन्ज को हफ्ते में बदलना और डिशक्लॉथ को रोज धोना जरूरी है।
- बाथरूम के नल और हैंडल पर जमा होते हैं कीटाणु
बाथरूम में नमी अधिक होने के कारण नल, हैंडल और साबुन डिस्पेंसर पर बैक्टीरिया और फंगस जल्दी पनपते हैं। दिन के अंत में डिसइंफेक्टेंट वाइप से इन्हें साफ करने से इंफेक्शन का खतरा कम होता है।
- टॉयलेट फ्लश हैंडल सबसे ज्यादा खतरनाक
टॉयलेट फ्लश हैंडल हाथ धोने से पहले छुआ जाता है, इसलिए यह कीटाणुओं का बड़ा स्रोत होता है। रोज डिसइंफेक्टेंट स्प्रे या वाइप से फ्लश और बाथरूम के दरवाजों के हैंडल साफ करना जरूरी है।
- पालतू जानवरों के बर्तन भी बन सकते हैं बीमारी की वजह
डॉग या अन्य पालतू जानवरों के खाने-पानी के बर्तनों में लार और खाने के कण जमा हो जाते हैं। रोज गर्म पानी और साबुन से सफाई करने से न सिर्फ पालतू जानवर, बल्कि घर के लोग भी सुरक्षित रहते हैं।
- लाइट स्विच की सफाई अक्सर रह जाती है अधूरी
लाइट स्विच और दरवाजों के हैंडल ऐसी जगहें हैं, जिन्हें हर कोई छूता है लेकिन साफ करने का ध्यान कम देता है। डिसइंफेक्टेंट वाइप से रोज पोंछने पर वायरस और बैक्टीरिया के फैलाव को रोका जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इन 8 जगहों की रोजाना सही तरीके से सफाई की जाए, तो घर न सिर्फ बदबू से मुक्त रहेगा, बल्कि आप और आपका परिवार भी सेहतमंद रहेगा।