पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आगाज़: सारथी रथ रवाना, परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन

  • Post By Admin on Nov 28 2025
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आगाज़: सारथी रथ रवाना, परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन

लखीसराय : मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत आज सदर अस्पताल लखीसराय से हुई। सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय ने सारथी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी अवसर पर परिवार नियोजन मेले का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें जिले के स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक, पीएफआई के प्रतिनिधि मुकेश जी, BCM, FP काउंसलर और आशा फैसिलिटेटर शामिल हुए।

नवम्बर से दिसम्बर 2025 के बीच जिले में परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से संपादित किया जा रहा है। इसके तहत 21 से 27 नवम्बर तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पूर्व पंजीयन किया और सारथी ई-रिक्शा रथ के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में जागरूक किया। इसी क्रम में 28 और 29 नवम्बर को स्वास्थ्य मेला एवं मीडिया ब्रिफिंग का आयोजन किया गया, जहां परिवार नियोजन से जुड़ी सेवाओं, साधनों और लाभों की जानकारी साझा की गई।

28 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक चल रहे परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान सारथी रथ को जिले के सभी प्रखंडों में पांच दिनों तक भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। रथ के माध्यम से समुदाय को छोटा एवं स्वस्थ परिवार बनाने के महत्व, विवाह की उपयुक्त आयु, गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग, विवाह के बाद दो वर्ष के अंतराल पर संतान की योजना तथा बच्चों के बीच तीन वर्ष का अंतर रखने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही अधिक संतान होने से उत्पन्न होने वाली शैक्षणिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।

इस वर्ष पुरुष नसबंदी पखवाड़े का थीम “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा सपना साकार” निर्धारित किया गया है, जिसके अनुरूप पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता को व्यापक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने जिले के सभी परिवारों से अपील की है कि वे परिवार नियोजन को अपनाकर स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएँ।