इनरव्हील क्लब के संयुक्त प्रयास से 50 मरीजों की निःशुल्क जांच, विशेषज्ञों ने दी स्वास्थ्य संबंधी सलाह
- Post By Admin on Mar 05 2025

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर, लिच्छवी, जागृति, मैत्रेयी और सृजन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को जुरन छपड़ा स्थित आसव हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 मरीजों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट, रक्त जांच, ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग और सर्वाइकल कैंसर टेस्ट समेत विभिन्न आवश्यक चिकित्सीय जांचें कराई गईं।
शिविर की देखरेख कर रहीं डॉ. अमृता ने बताया कि जांच के दौरान कई मरीजों में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पाई गईं, जिनका उचित परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी, ताकि गंभीर बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा रूपा सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सुधा सिंह, पूनम रानी, अंजना चौधरी, जागृति क्लब की अध्यक्षा स्मृति बाला, रेनू सिन्हा, लिच्छवी क्लब से लवली साहू, मैत्रेयी से नुपुर, सृजन से नुपुर बॉबी और एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।