गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर इनरव्हील क्लब का जागरूकता कार्यक्रम
- Post By Admin on Mar 03 2025
 (1).jpg)
मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने अन्य इनरव्हील क्लबों के सहयोग से केजरीवाल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. चैतन्य मुख्य वक्ता रहे।
डॉ. चैतन्य ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जाँच की और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। इस दौरान क्लबों की ओर से नवजात बच्चों की माताओं को कंबल और खिलौने भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी पुष्पा गुप्ता, पीपी सुधा सिंह, अलका शरण, लिच्छवी से लवली साहू, जागृति क्लब की अध्यक्ष स्मृति बाला, रेनू सिन्हा, मैत्रेयी क्लब से निशा, सृजन क्लब से रेखा वर्मा और एडिटर डॉ. बेनू वर्त्तिका समेत कई गणमान्य महिलाएँ उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने कहा कि यह अभियान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लब आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेगा।