इनर व्हील क्लब ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर चलाया जागरूकता अभियान, शहर में लगवाए होर्डिंग

  • Post By Admin on Aug 01 2025
इनर व्हील क्लब ने विश्व स्तनपान सप्ताह पर चलाया जागरूकता अभियान, शहर में लगवाए होर्डिंग

मुजफ्फरपुर : विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त) के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा शहर के विभिन्न अस्पतालों में सप्ताहभर चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के प्रचार-प्रसार को और व्यापक बनाने के लिए क्लब ने इमलीचट्टी ओवरब्रिज के पास एक बड़ा होर्डिंग लगाया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और माताओं व नवजात शिशुओं के हित में इस पहल को सफल बना सकें।

क्लब की अध्यक्ष अंजना चौधरी ने बताया कि स्तनपान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह शिशु के संपूर्ण स्वास्थ्य का आधार होता है। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह न सिर्फ माताओं को सशक्त बनाने का माध्यम है, बल्कि नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में भी अहम कदम है।

इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष सुधा सिंह, रीना सिंह, सचिव डॉ. जयंती कुमारी, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका, आईएसओ अर्चना जायसवाल एवं एडिटर पूजा सोनी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहीं।

इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में भाग लें और स्तनपान के महत्व को समझें व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।