हेल्थ व नेत्र जांच शिविर आयोजित, किया गया चश्मा वितरण
- Post By Admin on Jan 23 2025

मोतिहारी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत, एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क हेल्थ और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 22 जनवरी और 23 जनवरी 2025 को आयोजित रहेगा। जिसमें ट्रक ड्राइवरों, बस ड्राइवरों और अन्य स्थानीय जनता के स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र जांच की गई। साथ ही दवाएं और चश्मे का वितरण किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन चकिया के एसएचओ अरविंद कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पर काम करने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर चकिया उपाधीक्षक एसडीएम डांधी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन किया गया। जिसमें आयुष फिजिशियन इकबाल अहमद अंसारी, नेत्र चिकित्सक रवि शंकर, एपीडब्लू प्रेम शंकर पाण्डेय और परियारी बालेश्वर पाठक शामिल थे।
इसके अलावा टोल कर्मी वरुण कुमार मिश्रा (परियोजना प्रमुख), टोल प्रबंधक सरोज कुमार, सुरक्षा प्रबंधक विवेक सिंह और टोल प्लाजा के सभी सदस्य भी शिविर में उपस्थित रहे और इस आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।