चिकित्सकों ने किया ओपीडी बहिष्कार, बैरंग लौटे मरीज

  • Post By Admin on Mar 01 2025
चिकित्सकों ने किया ओपीडी बहिष्कार, बैरंग लौटे मरीज

लखीसराय : जिले के सदर अस्पताल में शुक्रवार देर रात इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना के बाद शनिवार को चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से ओपीडी का बहिष्कार कर दिया। इसके परिणामस्वरूप इलाज के लिए आए मरीजों को बिना इलाज के वापस घर लौटना पड़ा। हालांकि, इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया, जिससे आपातकालीन मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई।

घटना की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ गाली गलौज और मारपीट की। चिकित्सक ने इस घटना के बाद ओपीडी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही, उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील की। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने सीएस डॉ. बीपी सिन्हा के साथ मिलकर कवैया थाना में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है, जिसमें सुरक्षाकर्मियों, परिजनों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी।

सदर अस्पताल के विभिन्न चिकित्सकों, जैसे डॉ. आलोक कुमार (भाषा सचिव), डॉ. कुमार अमित (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. ममता कुमारी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. आरके उपाध्याय (दंत रोग विशेषज्ञ) और अन्य ने सामूहिक रूप से ओपीडी का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अकेली नहीं है, बल्कि आए दिन चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस प्रकार की घटनाएँ घटित होती हैं। उन्होंने विभागीय वरीय अधिकारियों, राज्य स्वास्थ्य समिति और जिला प्रशासन से ड्यूटी आवर में चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएस डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि वह चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इसके लिए जल्द ही वरीय अधिकारियों से निर्णायक कदम उठाने की मांग करेंगे। सीएस डॉ. बीपी सिन्हा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है। चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन ओपीडी बहिष्कार, हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।