प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितताओं पर जिलाधिकारी सख्त, अधिकारियों पर गिरी गाज
- Post By Admin on Aug 29 2023

कैमूर: मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा PHC कुदरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में पाए गए अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया व कार्यवाही हेतु निर्देश पारित किया।
कुदरा PHC के निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर अजय कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण करने तथा एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के क्रम में शौचालय का ताला बंद पाया गया। BCM द्वारा बताया गया कि शौचालय जाम है एवं साफ सफाई भी नहीं है। जिलाधिकारी ने पाया कि प्रसव कक्ष का बेड सही ढंग से नहीं है, ज़मीन पर खून के धब्बे पड़े हैं। तत्काल ही जिलाधिकारी ने साफ सफाई एजेंसी का निविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने एवं पर्यवेक्षण हेतु PHC प्रभारी को दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।
टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि HSC भदौला अंतर्गत माह जुलाई में 0-5 वर्ष के कुल 105 बच्चों में से मात्र 57 बच्चों का टीकाकरण हुआ है। ग्राम घड़ी में 16 में से 9, ग्राम गंगवलिया में 16 में से 13 एवं ग्राम भड़ुआ में 28 में से मात्र 04 बच्चों का टीकाकरण ANM मनीषा कुमारी द्वारा किया गया है। उक्त लापरवाही के लिए ANM मनीषा कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है।
RI प्रभारी को पर्यवेक्षण न करने तथा पृच्छा करने पर प्रतिवेदन उपलब्ध न कराने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया। प्रसव पश्चात अस्पताल में साफ़ सफ़ाई एवं मरीज़ों के बैठने संबंधित उचित व्यवस्था न होने तथा रोस्टर के अनुसार कर्मियों की उपस्थिति नहीं रहने हेतु हॉस्पिटल प्रबंधक को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है।
एम्बुलेंस जाँच के क्रम में एम्बुलेंस नंबर BR 01 PN 7329 से उनके परिचालन से संबंधित लॉग बुक की माँग की गई ड्राइवर द्वारा बताया गया कि लॉग बुक उनके आवास पर है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सम्बंधित एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता के लिए 50 प्रतिशत भुगतान में कटौती करने का निर्देश दिया गया।