केसरिया : सरकारी अस्पताल में बीस दिन से नहीं मिल रहा जन्म प्रमाण-पत्र, लोग परेशान

  • Post By Admin on Jun 27 2024
केसरिया : सरकारी अस्पताल में बीस दिन से नहीं मिल रहा जन्म प्रमाण-पत्र, लोग परेशान

मोतिहारी : आम जनता को त्वरित लाभ पहुंचाने की बिहार सरकार की योजना स्वास्थ्य विभाग में दम तोड़ रही है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया से सामने आया है. केसरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते बीस दिन से जन्म प्रमाण-पत्र बनाने का काम ठप्प पड़ा है.

प्रतिदिन दर्जनों लोग जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए केसरिया के सरकारी अस्पताल चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी बात सुनने को अस्पताल प्रशासन तैयार नहीं है. आए दिन जन्म प्रमाण-पत्र बनाने की मांग को लेकर लोग अस्पताल में हो-हल्ला भी करते हैं, लेकिन इसका कोई असर अस्पताल प्रबंधन पर नहीं पड़ रहा है. जानकार बताते हैं कि केसरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिस स्वास्थ्यकर्मी को जन्म प्रमाण-पत्र बनाने का काम सौंपा गया है उसका मूल पदस्थापन मेहसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में है. वह सप्ताह में मात्र तीन दिन ही केसरिया सीएचसी में प्रतिनियुक्त है.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मी बीते बीस दिन से केसरिया अस्पताल नहीं आ रहे हैं जिसके कारण जन्म प्रमाण-पत्र बनाने का काम ठप्प पड़ा है. इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए केसरिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना से बात करने की कोशिश की गई परंतु कॉल रिसीव करना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा.