भाई तो भाई होता है फिल्म के प्रमोशन में मुजफ्फरपुर पहुँची स्टारकास्ट
- Post By Admin on Nov 25 2025
मुजफ्फरपुर : सामाजिक–पारिवारिक विषय पर आधारित फिल्म “भाई तो भाई होता है” के प्रमोशन के लिए सोमवार को फिल्म की टीम मुजफ्फरपुर पहुँची। मालीघाट नाका रोड स्थित डीओपी शिवा चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म के नायक आनंद देव मिश्रा (ए.डी.एम पावर), अभिनेत्री खुशबू सिंह राजपूत, अभिनेता सोनू पांडेय सहित पूरी टीम ने मीडिया और लोगों से संवाद किया।
फिल्म अभिनेता आनंद देव मिश्रा ने जानकारी दी कि यह फिल्म 28 नवंबर को बिहार, झारखंड, नेपाल सहित पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग गुजरात और मुंबई की लोकेशन्स पर की गई है। दर्शक बुक माई शो के माध्यम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
निर्देशक अमरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संगीत निर्देशक एस. कुमार और अनुज तिवारी ने संगीत दिया है, जबकि गीतकार एम.डी. आरिफ, दुर्गावती और एस. कुमार हैं। कोरियोग्राफर जगरनाथ दास और डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य सरगम फिल्म के द्वारा किया जा रहा है।
प्रमोशन कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हीरा लाल चौधरी ने नायक आनंद देव मिश्रा को अंगवस्त्र, बुके और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर दरभंगा से आए मुखिया मोहम्मद तम्मने, रितेश, संजय सक्सेना, राजीव रौशन, और शैलेंद्र श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
मंच संचालन सुनिल कुमार, संयोजक – सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान, ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्योति चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी, ने दिया।