अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव के कार्यक्रम में बेकाबू दर्शकों पर चली लाठीचार्ज
- Post By Admin on Mar 01 2025

औरंगाबाद : स्टार्स और सेलिब्रिटियों के कार्यक्रम में भिड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर्स की तैनाती की जाती है, लेकिन कभी कभी आयोजकों के लिए भिड़ को नियंत्रित करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव के कार्यक्रम में जब भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर हंगामा होने लगा। जानकारी के अनुसार, शहर के गेट स्कूल मैदान शुक्रवार की रात उस वक्त रण भूमि में तब्दील हो गया जब सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव मंच पर पहुंची। दोनों सिंगर जैसे गाना शुरू किया कार्यक्रम देख रहे दर्शक बेकाबू हो गए और बैरीकेट को पार कर मंच के नजदीक आ गए।
बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने उन्हें स्टेज से पीछे करने की कोशिश की मगर एक भी दर्शक मानने को तैयार नहीं थे। सभी दर्शक दोनों गायिकाओं को नजदीक से देखने के होड़ में थे और भीड़ से ही सेल्फी लेने में लगे हुए थे। भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठियां भांजी जिससे दर्शक और उग्र हो गए और उनसे हाथपाई करने लगे। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने दर्जनों कुर्सियां तोड़ डाली गई। इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल रहा।
अनुपमा और अक्षरा को स्टेज छोड़कर जाना
भीड़ के बावलेपन को देखकर दोनों गायिका एवं रंगमंच के अन्य कलाकार स्टेज छोड़कर चले गए। लगभग आधे घंटे के बाद हंगामा शांत हुआ। इस दौरान मंच पर कुर्सियां बिखरी हुई थीं।
बीजेपी नेता ने करवाया था कार्यक्रम
बता दें कि भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह की शुक्रवार को शादी की 25वीं सालगिरह थी। राजन सिंह ने ही शादी की सालगिरह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव पहुंची थीं। आयोजक ने औरंगाबाद विधानसभा में 80 हजार निमंत्रण पत्र बंटवाए थे और एक लाख से अधिक लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए न सिर्फ महंगे सेट और स्टेज बनाए गए थे। एक दर्जन से अधिक गायक गायिकाओं और दो प्रमुख डांसर को भी बुलाया गया था। गायक गायिकाओं में गोलू राजा, अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव, हास्य अभिनेता में आनंद मोहन, डांसर माही-मनीषा प्रमुख रूप से कार्यक्रम में पहुंची थी।