फूफा के प्यार में पागल महिला ने शादी के 45 दिन बाद ही करवा दी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
- Post By Admin on Jul 03 2025
 
                    
                    औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। महज 45 दिन पहले दुल्हन बनी महिला ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। यह दिल दहला देने वाला मामला मेघालय के चर्चित सोनम रघुवंशी हत्याकांड को भी पीछे छोड़ता नजर आ रहा है।
घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ की है, जहां 24 जून की रात प्रियांशु उर्फ छोटू की बाइक से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी गूंजा सिंह ने रची थी, जिसका अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अनैतिक संबंध था।
प्रेमी फूफा बना साजिश का सूत्रधार
पुलिस के अनुसार, शादी के बाद जब प्रियांशु उन दोनों के रिश्ते में बाधा बनने लगा, तो गूंजा और जीवन ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों ने भाड़े के शूटरों को हायर किया और मौका मिलते ही प्रियांशु की हत्या करा दी। हत्या के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में खुली साजिश की परतें
SIT ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं के आधार पर गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गूंजा ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड जीवन सिंह को भी हिरासत में लिया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जनता में आक्रोश, पुलिस पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और सनसनी है। लोग इस निर्मम हत्याकांड की तुलना सोनम रघुवंशी मामले से कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर विवाह सम्बन्ध इतनी जल्दी क्यों दरकने लगी है।
पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। वहीं यह मामला एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा, नैतिकता और विवाह की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।