पर्दे पर पाकिस्तान, हकीकत में भारत, बॉर्डर 2 की शूटिंग ने खोला बड़ा राज

  • Post By Admin on Jan 23 2026
पर्दे पर पाकिस्तान, हकीकत में भारत, बॉर्डर 2 की शूटिंग ने खोला बड़ा राज

मुंबई: सनी देओल के जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में राष्ट्रप्रेम का ज्वार ला दिया है। 23 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाती नजर आ रही है। लेकिन फिल्म में दिख रही पाकिस्तान की सीमा, बंकर, कांटेदार तार और भीषण युद्ध के दृश्य असल में पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत की धरती पर ही फिल्माए गए हैं।

फिल्म के पर्दे पर दिखाई दे रही ‘पाकिस्तानी सरहद’ दरअसल भारत के कई दुर्गम और खूबसूरत इलाकों में रची गई है। दर्शकों को युद्ध का वास्तविक एहसास देने के लिए मेकर्स ने देश के अलग-अलग हिस्सों को ‘मिनी बॉर्डर’ में तब्दील कर दिया।

  • देहरादून बना बॉर्डर 2 का मुख्य शूटिंग हब

फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में की गई। यहां संतला देवी और मालदेवता क्षेत्र के हल्दूवाला इलाके में विशाल सेट तैयार किया गया, जहां एक ओर भारत और दूसरी ओर पाकिस्तान की सीमा दर्शाई गई। इस सेट को देखकर ऐसा लगता था मानो कोई असली फॉरवर्ड बॉर्डर पोस्ट हो—चारों तरफ बंकर, टैंक, सैन्य वाहन और जवानों के टेंट तैनात थे। अभिनेता सनी देओल ने भी तीन अलग-अलग चरणों में यहां पहुंचकर अपने अहम दृश्यों की शूटिंग पूरी की।

  • ऋषिकेश से झांसी तक गूंजे युद्ध के दृश्य

युद्ध की भयावहता के बीच फिल्म में ऋषिकेश और राजाजी टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक खूबसूरती को भी बखूबी दिखाया गया है, जो कहानी को भावनात्मक संतुलन देती है। वहीं, टैंकों की गड़गड़ाहट और भारी गोलाबारी के सीन को वास्तविक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बबीना छावनी के सैन्य क्षेत्रों का इस्तेमाल किया गया।

NDA से लेकर सरहद तक की यात्रा

फिल्म की कहानी दर्शकों को पुणे स्थित NDA की ट्रेनिंग, अमृतसर की सीमाओं और राजस्थान व जम्मू-कश्मीर की धूल भरी चौकियों तक ले जाती है। इन वास्तविक लोकेशन्स के जरिए फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि हमारे सैनिक देश के सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण इलाकों में किस तरह अपना जीवन देश के नाम कर देते हैं।

कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत की धरती पर रची गई एक ऐसी युद्धगाथा है, जो पर्दे पर पाकिस्तान दिखाकर भी भारत की ताकत और जज़्बे की कहानी बयां करती है।

*खबर में तस्वीर सांकेतिक दी गई है...