टेक्निकल क्षेत्र में बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

  • Post By Admin on Feb 22 2025
टेक्निकल क्षेत्र में बंपर भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा 25 फरवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बिरौल के परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप Quess Corp LTD. द्वारा संचालित होगा, जिसमें टाटा मोटर्स, फिएट मोटर्स, भारत सीट्स, डिक्सन टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों में 450 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता एवं पात्रता
इस जॉब कैंप में 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को नोएडा, गुरुग्राम, पुणे और गुजरात में रोजगार दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतन एवं सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को 10,701 से 16,000 रुपए (CTC) वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें मुफ्त मेडिकल सुविधा, इंसेंटिव, कैंटीन, ओवरटाइम सहित अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।

पंजीकरण अनिवार्य
इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर या नियोजनालय में स्वयं उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थियों को जॉब कैंप में भाग लेने के लिए बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, रंगीन फोटो (5), आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे।

यह जॉब कैंप पूरी तरह से निःशुल्क है। अधिकारियों ने अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।