गोपालगंज में आयोजित होगा जॉब कैंप, 50 हजार तक की सैलरी पर मिलेगी नौकरी

  • Post By Admin on Mar 03 2025
गोपालगंज में आयोजित होगा जॉब कैंप, 50 हजार तक की सैलरी पर मिलेगी नौकरी

गोपालगंज : यदि आप बेरोजगार हैं और 50 हजार रुपये तक की नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए 4 मार्च 2025 को एक शानदार अवसर है। इस दिन गोपालगंज के बैकुंठपुर स्थित बीएसडीसी कार्यालय के कैंपस में श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय के तत्वावधान में एक जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। यह जॉब कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जहां 45 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

45 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और इंटरव्यू

इस जॉब कैंप में इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा लेकर आ सकते हैं और इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इंटरव्यू में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और उसी समय उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि यह एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो गार्ड, सुपरवाइजर, मैनेजर, डेटा ऑपरेटर और अन्य कई पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं।

किस पद के लिए कितनी सैलरी

•    सिक्योरिटी गार्ड : 10 पदों पर बहाली, सैलरी 9000 से 25000 रुपये तक। उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए, और उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

•    सिक्योरिटी गनमैन : 5 पदों पर बहाली, सैलरी 15000 से 30000 रुपये तक। उम्मीदवार को 10वीं पास और उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

•    सिक्योरिटी सुपरवाइजर : 5 पदों पर बहाली, सैलरी 12000 से 30000 रुपये तक। उम्मीदवार को 12वीं पास और उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    
•    सिक्योरिटी मैनेजर : 5 पदों पर बहाली, सैलरी 15000 से 50000 रुपये तक। उम्मीदवार को स्नातक पास और उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

•    डेटा ऑपरेटर : 10 पदों पर बहाली, सैलरी 10000 से 25000 रुपये तक। उम्मीदवार को 10वीं पास के साथ कम्प्यूटर का एडीसीए कोर्स होना चाहिए।
    
•    लेबर मिस्त्री : 10 पदों पर बहाली, सैलरी 12000 से 21000 रुपये तक। उम्मीदवार को नॉन मैट्रिक और उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पूरे बिहार में कहीं भी काम करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, सैलरी के साथ ईएसआई, पीएफ, पेंशन और बोनस भी मिलेगा।

यह अवसर उन युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मौका हो सकता है, जो नौकरी की तलाश में हैं और अच्छी सैलरी के साथ अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं।