21 फरवरी को दरभंगा में जॉब कैम्प होगी आयोजित
- Post By Admin on Feb 19 2025

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आगामी 21 फरवरी को जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैम्प संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय स्थित रामनगर आई.टी.आई. के निकट होगा और सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा।
इस जॉब कैम्प का आयोजन बालाजी बायो प्लानटेक प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव और कृषि अधिकारी के पदों पर कुल 31 नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और B.Sc उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होगी।
कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 21,500 रुपये तक का मासिक वेतन (सीटीसी) तथा अन्य भत्ते जैसे टीए, डीए प्रदान किए जाएंगे। यह रोजगार समस्तीपुर जिले में उपलब्ध कराया जाएगा।
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं या सीधे नियोजनालय में पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पांच रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लानी होगी। यह जॉब कैम्प पूरी तरह से निःशुल्क है और सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।