17 जनवरी को जॉब कैम्प का आयोजन, 50 पदों पर होगी बहाली

  • Post By Admin on Jan 16 2025
17 जनवरी को जॉब कैम्प का आयोजन, 50 पदों पर होगी बहाली

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा 17 जनवरी, शुक्रवार को जिले के लहेरियासराय में स्थित संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई के निकट) के कार्यालय परिसर में जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

इस जॉब कैम्प का आयोजन स्वतन्त्र माइक्रोफिन प्राइवेट. लिमिटेड. के लिए किया जा रहा है। जिसमें माइक्रो फाइनेंस के कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होंगे। चयन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,335 से ₹16,000 (सीटीसी) प्रतिमाह के साथ मुफ्त आवास, इनसेन्टिव और फ्यूल खर्च की सुविधा दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और समस्तीपुर जैसे जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों के पास दोपहिया वाहन और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवारों को जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ लाने होंगे।

जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर स्वयं निबंधन कर सकते हैं या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। यह जॉब कैम्प पूरी तरह से निःशुल्क है।