बेगूसराय में रोजगार मेला: जिंदल स्टील में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

  • Post By Admin on Apr 03 2025
बेगूसराय में रोजगार मेला: जिंदल स्टील में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बेगूसराय : जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय बेगूसराय द्वारा एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 400 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा। यह मेला 8 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जहां मैट्रिक पास या फेल उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं।

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को एनएससी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या जिला नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं। इस एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी जिंदल स्टील के थर्ड पार्टी नियोजक भी शामिल होंगे, जो योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश के अनुसार इस मेले में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। सेफ्टी सुपरवाइजर पद के लिए वेतन 22 हजार रुपये होगा, जबकि सुपरवाइजर पद के लिए 20 हजार रुपये वेतन निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मॉनसोन, गैस कटर, वेल्डर, बाइंडर और कार्पेंटर पदों के लिए 18 हजार रुपये तथा हेल्पर पद के लिए 16 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इन सभी पदों के लिए मैट्रिक पास या फेल उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उम्र सीमा 20 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक पद के लिए 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पीएफ, ईएसआई, ट्रांसपोर्ट और भोजन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बेगूसराय के सहयोग से यह जॉब कैंप 8 अप्रैल को बेगूसराय स्थित आईटीआई परिसर के पास जिला नियोजनालय में आयोजित किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान विडेंचर एक्स्यूटर्स लिमिटेड के माध्यम से जिंदल स्टील में काम करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उड़ीसा स्थित जिंदल स्टील फैक्ट्री में कार्य करने का अवसर मिलेगा।