बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में वांछित अपराधी शिवदत्त राय घायल, हथियार बरामद
- Post By Admin on Nov 22 2025
बेगूसराय : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस का एक्शन मोड जारी है। प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार देर रात बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की, जहां पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि फरार चल रहा अपराधी शिवदत्त राय अपने साथियों के साथ मल्हीपुर के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंचते ही अपराधियों ने बिना देर किए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें शिवदत्त के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का रहने वाला शिवदत्त कई मामलों में वांछित बताया गया है। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं, हालांकि बरामदगी से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि जिले के दियारा क्षेत्र में एक दिन पहले भी पुलिस और अपराधियों के बीच तीखी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कुख्यात नीरज कुमार घायल हो गया था। उस कार्रवाई में पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर चार आधुनिक हथियारों और 15 कारतूस के साथ कब्जे में लिया था।
लगातार दो दिनों से हुई मुठभेड़ों ने बेगूसराय में अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर और सक्रियता को साफ कर दिया है।