बेगूसराय में एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर हुई मौत, गांव में मचा हड़कंप
- Post By Admin on Oct 23 2025

बेगूसराय : जिले में बीते बुधवार की रात बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, रीता देवी (42 वर्ष, पत्नी मदन महतो), रोशनी कुमारी (14 वर्ष, पुत्री मदन महतो) और आरोही कुमारी (7 वर्ष, धर्मदेव महतो के भगिना की पुत्री) के रूप में हुई है।
मेला देखकर घर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, सभी लोग बीते बुधवार की रात रघुनाथपुर से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। रहुआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पानी भरा होने के कारण वे पटरी के किनारे-किनारे होकर गुजर रहे थे। इस दौरान बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, खगड़िया जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शवों को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक से हटाकर गांव लाया गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।