अनुकंपा नियुक्ति को लेकर समिति की बैठक आयोजित, 6 अगस्त को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र

  • Post By Admin on Aug 01 2025
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर समिति की बैठक आयोजित, 6 अगस्त को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र

लखीसराय : शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुकंपा और प्रोन्नति से संबंधित मामलों की जांच और निष्पादन के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय प्रोन्नति/अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच करना था। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नियमानुसार संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक, व्यक्तिगत और सेवा संबंधी दस्तावेजों की विधिवत जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी आवश्यक कागजात पूर्ण, प्रामाणिक और नियमों के अनुरूप हों।

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, लखीसराय जिले में विद्यालय लिपिक के 60 पद और विद्यालय परिचारी के 22 पद रिक्त हैं, जिन पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पात्र उम्मीदवारों को 6 अगस्त 2025 को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता श्री सुधांशु शेखर, बंदोबस्त पदाधिकारी मो. मुस्तकीम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, नजारत उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू, कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी और अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, जिससे योग्य आश्रितों को समय पर रोजगार मिल सके और उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके।