भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

  • Post By Admin on Jan 23 2026
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन

मुजफ्फरपुर : लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी.एड सत्र 2025-2027 (प्रथम वर्ष), बी.एड 2024-2026 (द्वितीय वर्ष) एवं डी.एल.एड 2024-2026 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

सुबह 9:30 बजे वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई और दोपहर 12:30 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर वीर सपूत को याद किया तथा उनके अनुरूप अच्छे कर्म और देशभक्ति का जज्बा अपने दिल में जलाए रखने का संदेश दिया। साथ ही, आगामी गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 25 जनवरी को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित आचार्य चयन परीक्षा को निष्ठापूर्वक और पूर्ण ईमानदारी से संपन्न कराने के लिए प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल को दो शब्दों में ऊर्जावान संदेश दिया।समिति के सचिव डॉ. ललित किशोर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके जीवन-वृत्तांत से सभी को परिचित कराया। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने प्रधान आसीन होकर इस शुभ अवसर का औपचारिक उद्घाटन किया।

महाविद्यालय के शिक्षकगण—डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. मिन्नी कुमारी, डॉ. अनामिका रानी, श्री शैलेंद्र मिश्रा, श्री सरोज कुमार, श्री हितेंद्र कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री प्रवाल बेरा, श्री राम जी यादव एवं श्री संजय कुमार गुप्ता—के साथ कार्यकर्ता बंधु श्री इंद्र भूषण झा, श्री सतीश चंद्र मिश्र, श्री दीपक कुमार, श्री कमलेश कुमार सिंह, श्री राम लगन कुमार, श्री विनोद मालिक, श्री सोनू कुमार, श्री मोनू कुमार और श्री मंटू पासवान भी उपस्थित रहे।

सभी ने छात्रों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना कर शैक्षणिक वर्ष की सकारात्मक शुरुआत की। यह कार्यक्रम NCTE मान्यता प्राप्त बी.एड और डी.एल.एड कोर्सेज के छात्रों के बीच सांस्कृतिक एकता और शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुआ।