रेल, स्टार्टअप और स्वनिधि कार्ड : पीएम मोदी ने केरल को दिया विकास का ट्रिपल तोहफा
- Post By Admin on Jan 23 2026
तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से राज्य और देश के लिए कई अहम विकास पहलों की घोषणा करते हुए कहा कि आज केरल के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल को आधुनिक कनेक्टिविटी, नवाचार और गरीब कल्याण के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में रेल कनेक्टिविटी को और सशक्त किया गया है, जिससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने तिरुवनंतपुरम को देश के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने की दिशा में किए जा रहे ठोस प्रयासों का भी उल्लेख किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह योजना देशभर के रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। अब उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा और वे बिना किसी गारंटी के भी आर्थिक मदद प्राप्त कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शहरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। कनेक्टिविटी, विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि केरल में सीएसआईआर के इनोवेशन हब का लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत राज्य को विज्ञान और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।
पीएम मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिजली बिल कम होगा, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है, जबकि मातृ वंदना योजना से महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किए जाने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। केरल में 10,000 से अधिक और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा लोगों को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं, जिनमें शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ से अधिक आवास शामिल हैं। यह सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देने का संकल्प है।
अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।