ऋण वसूली अभिकर्ता बहाली को लेकर अधिसूचना जारी, आवेदन आमंत्रित
- Post By Admin on Dec 29 2025
लखीसराय : जिले में ऋण वसूली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल की है। जिलाधिकारी कार्यालय के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ऋण वसूली अभिकर्ता के चयन को लेकर जानकारी दी गई है।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड, पटना के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, टर्म लोन योजना एवं शिक्षा ऋण योजना के तहत वितरित ऋण राशि की वसूली के लिए योग्य और अनुभवी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अभिकर्ता जिले में ऋण वसूली का कार्य करेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ अपना बायोडाटा तथा आवश्यक दस्तावेज—शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र—संलग्न कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, लखीसराय में जमा करना होगा। आवेदन हाथों-हाथ अथवा निबंधित डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि वसूली अभिकर्ता का अंतिम चयन बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड, पटना द्वारा किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है।