किऊल नदी मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, डीएम का सख्त आदेश
- Post By Admin on Jan 23 2026
लखीसराय : जिले में जनहित और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। लखीसराय से किऊल की ओर जाने वाले किऊल नदी पर बने कच्चे मार्ग पर अब तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
लखीसराय समाहरणालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह कच्चा मार्ग अब केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों (बाइक/मोटरसाइकिल) के लिए ही उपयोग में लाया जा सकेगा। प्रशासन का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई तीन पहिया या चार पहिया वाहन इस मार्ग पर चलते पाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही वाहन चालक या स्वामी के खिलाफ विधिसम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), यातायात प्रभारी, किऊल और लखीसराय सदर थाना प्रभारी को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होगा और किसी को भी इससे छूट नहीं दी जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
जिला प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर ही सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।