बिहार : कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी बहाली, बैठक में लगी मुहर

  • Post By Admin on Feb 08 2023
बिहार : कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी बहाली, बैठक में लगी मुहर

पटना: मंत्रिपरिषद की आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट की मीटिंग में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। सबसे खास बात है कि मिडिल और हाई स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक के पदों की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने 7360 पदों का सृजन किया है। सभी मिडिल और हाई स्कूलों में एक-एक कंप्यूटर टीचर का पद सृजन किया गया है।

बिहार मंत्रिपरिषद ने उर्जा विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई है। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। इसके कारण लंबे अंतराल के बाद कैबिनेट बैठक हुई। इससे पहले कैबिनेट बैठक 27 जनवरी को हुई थी। नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिजली विभाग के लिए गोपालगंज में दो नए सब स्टेशन के लिए 123.83 करोड़ रुपये की नई योजना को स्वीकृति दी गई है। एनआईडीजेएएम प्रतियोगिता के आयोजन के लिए छह करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के लिए 6,71,72,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत संचालित 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं 46 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत पीएचडी और एमटेक डिग्री में नामांकन के लिए शिक्षकों को अनुमति और अवकाश की स्वीकृति मिली है।