विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित दो दिवसीय अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी का समापन
- Post By Admin on Nov 24 2025
लखीसराय : राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय के स्पंदन सभागार में आयोजित दो दिवसीय अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी 22 एवं 23 नवम्बर को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों दिनों में प्राचार्य आर. रंजन के प्रेरक उद्बोधन से हुई। अभिभावकों की रिकॉर्ड उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सफल बनाया, जिसने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर उनकी जागरूकता और सहभागिता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की उपस्थिति, अनुशासन और नियमित अध्ययन के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं—जैसे छात्रवृत्ति, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्लेसमेंट अवसर—के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विभागीय संवाद और छात्रहित पर चर्चा
संगोष्ठी के दौरान संस्थान के विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित किया।
-
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सूरज कुमार, अमित रंजन और अनुज कुमार ने छात्रों की समस्याएँ साझा कीं।
-
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के मधुराज कुमार और संजीव कुमार, तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अमन कुमार, सुबोध कुमार और नेहा कुमारी ने उपस्थिति एवं व्यवहार से संबंधित जानकारी दी।
-
सिविल इंजीनियरिंग के संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार और रितु सिन्हा ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक दिनचर्या पर विस्तार से चर्चा की।
संस्थान के मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक योगाचार्य ज्वाला ने अभिभावकों से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और नियमित योग-ध्यान अपनाने का आग्रह किया।
सार्थक संवाद, बेहतर सहयोग की दिशा में पहल
विभागीय सत्रों में अभिभावकों ने अपने–अपने बच्चे की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, व्यवहार और प्रदर्शन के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। संवाद का यह दौर अत्यंत सकारात्मक रहा और अभिभावकों ने विश्वास जताया कि वे अगले सेमेस्टर में भी इसी प्रकार शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस योजनाएँ बनाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्षों ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्थान के सहयोगियों—मृत्युंजय कुमार, सूरज कुमार, रंजीत राय, विभाष कुमार, निखिल कुमार और विपिन जी—के योगदान की सराहना की।
संगोष्ठी में शोभा देवी, अनुराधा देवी, वीरेंद्र कुमार आजाद, रिंकू कुमारी, शशि भूषण यादव, राणा प्रताप, नंदकिशोर पासवान, राजीव सिंह सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।
अल्पाहार के उपरांत अभिभावकों ने कार्यक्रम से विदाई ली।