परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा

  • Post By Admin on Jan 17 2023
परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरपुर : बिहार छात्र संघ के जिला अध्यक्ष करण सिंह के नेतृत्व में वोकेशनल कोर्स का परीक्षा परिणाम जारी करने एवं परीक्षा फॉर्म भरने के मांगों को लेकर मंगलवार, दिनांक 17 जनवरी, 2023 को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया।

अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा की वोकेशनल कोर्स 1 वर्ष से भी अधिक विलंब चल रही है। छात्रों का इंटर्नशिप हो चुका है परंतु समय पर परीक्षा न होने के कारण हजारों छात्र-छात्राएं जॉब से वंचित है। सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में फंसा हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वोकेशनल कोर्स सत्र 2019-22 का सेमेस्टर 5 का परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाए एवं समेस्टर 6 का परीक्षा फॉर्म भरने का दिनांक जल्द घोषित किया जाए अन्यथा बिहार छात्र संघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगी।

छात्र नेताओं ने अपनी मांग परीक्षा नियंत्रक के समक्ष रखा जिसके बाद  परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने वोकेशनल कोर्स के यूनिवर्सिटी हेड संजीव कुमार को कार्यालय में बुला कर वार्तालाप किया एवं निर्णय लिया कि 7 दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा। उसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी कर दिया जाएगा।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष तैय्यब खान, आदित्य सिंह, पवन कुमार, शिवम सिंह, सुमित कुमार, रंजन ठाकुर, मणि भूषण, रौशन कुमार, राजीव कुमार एवं अन्य मौजूद थे।