हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों को मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
- Post By Admin on Aug 12 2024

मुजफ्फरपुर : आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत दोनों संस्थानों ने अपने-अपने प्रशासनिक भवनों पर तिरंगा फहराया और आजादी के उत्सव को विशेष बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सचिव डॉ. सतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त तक देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाने का ऐलान किया गया है, जिससे देशवासियों में आजादी के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और अधिक बल मिले।
वहीं, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का अहसास कराना है, जिससे देशभक्ति की भावना मजबूत हो सके।