विरासत से रूबरू हुए विद्यार्थी: उरैन पहाड़ी पर हेरिटेज वाक और धरोहर क्विज का आयोजन
- Post By Admin on Nov 22 2025
लखीसराय : विश्व धरोहर सप्ताह-2025 के अवसर पर सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा शिक्षांचल अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवकाडीह उरैन में धरोहर क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं हेरिटेज वाक का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में ऐतिहासिक विरासतों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय धरोहरों के महत्व को समझाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत लखीसराय गान के सामूहिक गायन से हुई। जिला प्रशासन द्वारा नामित समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा और प्रधानाध्यापक विमल कुमार हिमांशु के निर्देशन में सबसे पहले विरासत क्विज आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने विश्व, भारत, बिहार एवं लखीसराय की प्रमुख धरोहरों पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा दी। क्विज के बाद श्री झा ने सभी प्रश्नों के उत्तरों को विस्तार से समझाते हुए धरोहरों के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
इसके बाद कला शिक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन में धरोहर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने स्थानीय व वैश्विक धरोहरों को अपनी रचनात्मक कला के माध्यम से चित्रित किया।
प्रतियोगिता के उपरांत शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्रों ने हेरिटेज वाक के तहत उरैन पहाड़ी का भ्रमण किया। छात्रों ने यहां स्थित बौद्ध अवशेषों, प्राचीन प्रतीकों और शिलालेखों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान शिक्षकगणों ने इन धरोहरों के पुरातात्विक महत्व, संरक्षण की आवश्यकता तथा स्थानीय इतिहास में इनके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को धरोहर संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। अंत में क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
छात्रों को संबोधित करते हुए नोडल शिक्षक श्री पीयूष कुमार झा ने कहा कि धरोहरें किसी भी समाज की सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण प्रतीक होती हैं। युवाओं में इनके प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने से भविष्य में इनके संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने छात्रों को स्थानीय धरोहरों के अध्ययन और संरक्षण गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम् के जयघोष के साथ किया गया।