माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शिक्षक दिवस पर खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्साह का माहौल

  • Post By Admin on Sep 05 2025
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में शिक्षक दिवस पर खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्साह का माहौल

लखीसराय : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, लखीसराय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण दिनभर आनंदमय रहा और छात्रों ने विविध गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को खास बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातःकालीन सभा से हुई, जिसका संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया। इसके बाद छात्रों ने विद्यालय का संपूर्ण दायित्व संभालते हुए प्राचार्य, समन्वयक एवं शिक्षक की भूमिका निभाई और कक्षाओं का संचालन किया।

शैक्षणिक गतिविधियों के उपरांत छात्र-छात्राएँ और शिक्षकगण विद्यालय के स्वागत कक्ष में एकत्र हुए। दीप प्रज्वलन चेयरमैन संजीव स्नेही, वाइस चेयरमैन रंजन कुमार स्नेही, सचिव विजेता स्नेही, प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर प्रेरणादायी भाषण और उद्धरण प्रस्तुत किए।

छात्रों के आग्रह पर शिक्षकों ने गुब्बारा दौड़, सिर पर पुस्तक संतुलन, बॉल पासिंग, ‘डोंट स्माइल’ और राउंड चेयर जैसे खेलों में हिस्सा लिया। इन खेलों का सभी ने आनंद लिया और विजेताओं का तालियों से उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर शिक्षकगण अशिष गुप्ता, मनीष कुमार, सुजन चटर्जी, सुमित कुमार, संदीप कुमार, मयंक कुमारी, जयश्री कुमारी, शृति राज, शबनम परवीन, अनुराधा कुमारी सहित अन्य शिक्षक व गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिक्षक दिवस का यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा और उल्लास का संदेश देकर समाप्त हुआ।