इंटरमीडिएट व माध्यमिक परीक्षा 2026 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारी
- Post By Admin on Jan 28 2026
लखीसराय : इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा–2026 के सफल, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परीक्षा से जुड़ी सभी प्रशासनिक, सुरक्षा एवं व्यवस्थागत तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में परीक्षा संचालन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रश्न-पत्रों का संधारण, बैंक/कोषागार से निकासी, परिवहन, वितरण तथा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र खोलने की प्रत्येक प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, नियमानुसार और निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, कदाचार या विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि प्रश्न-पत्रों की निकासी बैंक/कोषागार से निर्धारित तिथि एवं समय पर वीडियोग्राफी की निगरानी में की जाएगी तथा इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह प्रश्न-पत्रों का वितरण एवं परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र खोलने की प्रक्रिया केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में निर्धारित समय पर कराई जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को परीक्षा अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, सुचारु यातायात प्रबंधन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई एवं आपातकालीन सेवाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन कराने पर विशेष जोर दिया गया।
अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन परीक्षार्थियों को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांत वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह सजग, सतर्क और प्रतिबद्ध है, ताकि इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक परीक्षा–2026 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्री राहुल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सुमन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।